Friday, November 8, 2024
20.8 C
Chandigarh

पंखो पर की गई अद्भुत पेंटिंग्स!

पक्षियों के पंखों का इस्तेमाल पुराने (इतिहास) समय से होता आ रहा है। खास तौर से हम मोर पंख कलम, कपड़ों, गहनों और सजावट के लिए इस्तेमाल करते आ रहे है। लेकिन एक कलाकार ऐसी भी हैं, जो पक्षियों के पंखों पर अद्भुत पेंटिंग्स करती हैं। यहाँ हम शुतुरमुर्ग, मोर और कई अन्य पक्षियों के पंखों पर की गई चित्रकारी और कलाकारों द्वारा बनायी गई अदभुत पेंटिंग्स को आपके सामने रख रहे हैं।

अलास्का की रहने वाले जूली थॉमसन (Julie Thompson) कला वन्य जीवन से बहुत प्रभावित हैं। जूली ने 1990 के दशक की शुरुआत में, मोर और टर्की जैसे पालतू पक्षियों द्वारा प्राकृतिक रूप से शेड का उपयोग करके इस कलाकृति को शुरू किया था। जूली थॉमसन मानना है कि हर पंख में पेंटिंग से संबंधित एक अलग तरह का व्यक्तित्व होता है।

वे पंखों पर हर प्रकार के चित्र बनाती थीं । प्रत्येक चित्र बहुत बारीकी से बना होता है,जो प्रत्येक व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करता है। जूली थॉमसन पिछले 20 साल से एक वन्य जीवन कलाकार हैं, जो पक्षियों के पंखों पर अदभुत पेंटिंग्स बनाती हैं। ये वह पंख हैं, जिसे हम अक्सर नज़र अंदाज़ कर देते हैं।

जूली थॉमसन इन्ही पंखों पर खूबसूरत पेंटिंग्स बनती हैं। कई बार एक पंख पर पेंटिंग बनाने  में 20 घंटे से ज़्यादा समय लग जाता है। उनके द्वारा बनाई गई तस्वीरें इतनी ज़्यादा खूबसूरत होती है, कि जूली थॉमसन अपनी तस्वीरों के बारे में कुछ भी बयां नहीं करती, बल्कि इनकी तस्वीरें इतनी काबिल होती हैं, कि वो खुद को बयां कर देती हैं।

हाल ही में जूली थॉमसन ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी को भी दिखाया है। उनके द्वारा बनाई गई कुछ ऐसी ही पेंटिंग जिनके बारे में हम आपके बताने जा रहे हैं।

यह हैं उनके द्वारा बनायी गयी कुछ अदभुत पेंटिंग्स।

amazing-feather-paintings-1

bcdn

amazing-feather-paintings-2

bcdn

amazing-feather-paintings-3

bcdn

amazing-feather-paintings-5

bcdn

amazing-feather-paintings-6

bcdn

amazing-feather-paintings-7

bcdn

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR